Work of Mind (Part -1)

आइये दोस्तों हम आज जानते है कि दिमाग काम कैसे करता है।
१. )

एक आदमी था ,जिसको फांसी की सजा सुनाई गई थी।
एक डॉक्टर ने उससे पूछा - तुमको फांसी तो होने ही वाली है अगर तुम कहो तो तुम पर एक experiment करना है।
आदमी ने पूछा -कैसा experiment .
डॉक्टर ने बताया - तुम तो वैसे भी मरने वाले हो, फांसी पर चढ़ोगे गर्दन टूटेंगे 50 -60 सेकंड दर्द तो होगा ही, हम तुमको कोबरा से डस्वायंगे ज्यादा कुछ नहीं बस सुई धसने जैसा दर्द होगा बस और तुम्हारी कहनी खत्म।
आदमी ने सोचा बात तो सही है कोबरा से ही मर जाता हूँ।
आदमी ने हां कर दिया।
उसको डस्वाने के लिए कोबरा लाया गया उससे ६० फिट दूर रखा गया।
उसका मुँह काले कपड़े से ढका गया ,उसके मन में चल रहा है कि अभी कोबरा डसेगा।
और जैसे ही उसके पास आया कोबरा वाला आदमी किनारे चला गया और एक आदमी सुई लेकर आया और उसको धसा दिया।
आपको जान कर हैरानी होगी कि उस आदमी की तुरंत ही मौत हो गई।
और तो और सबसे बड़ी बात ये है कि जब उस आदमी का postmortem किया गया तो उसके खून में जहर मिला।
उसके दिमाग ने जहर पैदा कर दिया क्यों कि उसके दिमाग में यही चल रहा था कि कोबरा ने डशा है।
ये बाते कोई कहनी नहीं है ये oxford university में रिसर्च के दौरान किया गया था।

2. )

एक डॉक्टर थे जो रिसर्च कर रहे थे टॉपिक था "How brain works "
आपको तो पता ही होगा कि सर्जरी के बाद पेनकिलर दी जाती है जिससे की दर्द न हो।
तो उन्होंने क्या किया एक हॉस्पिटल में होने वाले सर्जरी के मरीजों को दो भागो में बाटा।
एक थे वो लोग जिनको बता कर पेनकिलर दिया गया और दूसरे वो वो लोग जिनको बिना बताये पेनकिलर दिया गया।
आपको जान कर हैरानी होंगी कि जिनको पाइलकिलर के बारे में पता था उनका दर्द जल्दी से कम होने लगा और जिसको नहीं पता था उनका दर्द धीरे धीरे काम हुआ।
मतलब जिनको पता था उनके brain ने responce किया और जिनको नहीं पता था उनके brain ने धीरे धीरे responce किया और तो और कुछ लोगो को तो दवा का असर ही नहीं हुआ।
डॉक्टर यहाँ नहीं रुके उन्होंने कई और सर्जरी में भी यही किया लेकिन परिणाम वही रहा।
जिन लोगो के जानकारी में दवा दी गई उनकी हालत जल्दी ठीक हुए और वही दुसरो लोगो की हालत धीरे धीरे ठीक हुए।

Comments