What "DO" to success ....

नमस्कार दोस्तों,

अगर आपने अपने भविष्य के बारे में कभी गम्भीरता से विचार किया होगा कि आपको अपने जीवन में करना क्या है ? क्या आप भी और लोगो की तरह जीना चाहते है जिनके जीवन का कोई लक्ष्य ही नहीं है केवल जिये जा रहे है।
अगर आप अपने जिंदगी में कुछ करना चाहते है तो आपने अपना लक्ष्य निश्चित कर लिया होगा, लेकिन आप परेशान होंगे।
लक्ष्य तो बना लिए है लेकिन लक्ष्य को हासिल कैसे करे, क्या करे कि मै सफल हो जाऊ।
दोस्तो सबसे पहले तो मै आप लोगो को सफलता का अर्थ समझाता हूँ -
सफलता - सफल होने का ये मतलब नहीं है कि आप बहुत पैसा कमा ले , ४-५ गाड़ी ले ले।
सबसे पहले ये सोचिये कि आपको करना क्या है जिंदगी में ?
सफल होने का ये मतलब है कि आप जो जिंदगी में करना चाहते थे या जो कर सकते थे वो सब आपने किया ,ऐसा कोई काम न हो जो आप कर सकते थे लेकिन आपने किया नहीं।

अब आप ये पूछेंगे के लक्ष्य तो बना लिए है लेकिन अब क्या करे , कैसे सफल हो ?
मै आपको बताना चाहूंगा कि समस्या ये नहीं है कि क्या करे , समस्या ये है कि कैसे करे ?
आपसे कुछ सवाल पूछता हूँ सही सही जवाब दीजिएगा।
मान लीजिये आपके Inspirational , ideal या Favorite Hero/Heroine या कोई और जिससे आप मिलना चाहते हो , उनके साथ आपकी एक meeitng fix हो गई हो
तो आप क्या करेंगे ?
आप अपने तरीके , समय, दूरी के हिसाब से एक या दो दिन पहले निकलेंगे, निकलने से पहले हो सके ट्रैन पता कर लेंगे।
मान लीजिये आपके स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रैन छूट गई, अब क्या करेंगे।
उम्मीद है आपके मन में आया होगा कि बस से जायेंगे।
मान लीजिये यहाँ तक पहुंचने  ही बस का टायर पंचर हो गया , अब क्या करेंगे।
आप टैक्सी के बारे में सोचे होंगे  लेकिन मान लीजिये टैक्सी का एक्सीडेंट हो गया, नहीं जा पायेगा ।
अब क्या करेंगे ?
जब आपके पास  कुछ नहीं होगा तो पैदल जाने के बारे में जरूर सोचेंगे।

दोस्तों, मै आपको बता दू अगर आपके मन में लगातार कोई विकल्प हो तो  बढ़िया है।
आप  लोगो को  जरुरत नहीं पड़ी की ये सोचने में कि कैसे करे।  आप लोगो के मन ने खुद जवाब दिया है।
आपको सबसे पहले  ये सोचना है कि क्या करे अगर आपने ये सोच लिया कि  "क्या करे " तो कैसे करे का जवाब आपको खुद ही मिल जायेगा।


दोस्तों, आपको सबसे पहले  ये सोचना है कि क्या करे अगर आपने ये सोच लिया कि  "क्या करे " तो कैसे करे का जवाब आपको खुद ही मिल जायेगा। 

Comments