Biography part-1

क्या आपका बहुत  ही ज्यादा बुरा वक़्त चल रहा है?
बुरा मतलब बहुत बुरा, क्या हुआ है आप के साथ  ?
क्या आप सबकुछ खो चुके है , क्या आप लास्ट स्टेज पर आ गये हो ? कि इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता ?
सोच समझ कर जवाब दीजियेगा।
अगर आप का जवाब "हाँ" है, तो भी आपको परेशान होने के जरुरत नहीं है।
आप अभी भी जिंदगी में बहुत कुछ कर सकते है।
मै आपको कुछ लोगो के बारे में बताता हूँ ध्यान से पढ़िएगा।
१.)
Nick Vujicic (motivational speaker)

लाइफ में सबसे जरूरी क्या है -एक स्वस्थ शरीर।
"Nick Vujicic" , जिनके बचपन से ही हाथ पैर नहीं है।
आप सोचिये जब इसका जन्म हुआ होगा , माँ - बाप ने हाथ में उठाया होगा तो क्या सोचा  होगा कि क्या करेगा ये life में  ?
लेकिन ये कभी अपनी इस परिस्थिती को दोष नहीं दिया।
और आज ये एक बहुत बड़े motivational speaker है ,दुनिया घूमते है।
हजार हजार लोगो के सामने ऐसे ऐसे बात बोलते है जोश बढ़ जाता है।
और तो "Life without limbs " के फाउंडर भी है। 
२.)
Rajinikanth (South indian Actor)
एक लोअर मिडिल क्लास फॅमिली में जन्म हुआ , जैसे तैसे करके अपनी पढाई पूरी की और घर वालो का पेट भरने के लिए इन्होने मजदूरी की, बस कंडक्टर का भी काम किया ।
आप लोगो को पता चल गया होगा  मै किसकी बात कर रहा हूँ।
साउथ इंडिया के सुपर स्टार  "Rajinikanth " .
आज रजनीकांत एक नाम नहीं, एक ब्रांड है।
इसके घर में खाने के पैसे नहीं थे और आज लाखो लोगो के मदद करते है।
इतनी उम्र होने के बाद भी उनके फैन बढ़ते ही जा रहे है।
हर एक्टर का, हर डायरेक्टर का सपना होता है इनके साथ कम से  कम एक बार कम कर ले।
३. )
Colonel Sanders
कहा जाता  है 60 साल की उम्र रिटायर्मेंट की उम्र है क्यों कि उसके बाद इंसान का दिमाग काम नहीं करता  है और शरीर भी नहीं काम करता  है, आराम करने का उम्र है ये इस बात को गलत साबित कर दिया -"Colonel Sanders " ने।
छोटी से उम्र में पिता जी का देहांत हो गया , माँ ने दूसरी शादी कर ली।
अपने छोटे भाइयो की देख रेख की। 10 साल की उम्र में ख़राब हालत की वजह से  घर छोड़ दिया।
अब 10 साल की उम्र में ये करते भी क्या ?
इन्होने हर वो काम किया जिससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाए , पेट  भर जाए बस।
शादी हुई और तलाक भी हो गया।  जितने भी काम शुरू किये सब फेल हो गए, नौकरी के लिए गए वहा भी काम नहीं मिला।
अंत में इन्होने कहा - एक और बार करके देखता हूँ , मै चिकन बहुत अच्छा बनाता हूँ चिकन बेचकर देखता हूँ।
चिकन के कुछ पीस लिए , कूकर लिए और गली गली जा कर बेचना शुरू किया, कुछ पैसे आये उससे हर रेस्टॉरेंट में गए।
लेकिन किसी को पसंद नहीं आया किसी ने सपोर्ट नहीं किया।
फिर भी इन्होने हार नहीं मानी KFC शुरुआत हुई।

दोस्तों, आपके जीवन में चाहे जैसी भी परिस्थती हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आप कुछ करना चाहते है तो आपको कोई रोक भी नहीं सकता। 
अगर आप इसी तरह के और ब्लॉग चाहते है तो हमें जरूर बताये। 
धन्यवाद। 

Comments