Nothing is Impossible in the World
part-1
मै कुछ वाक्यों के साथ शुरुआत करूँगा
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी
असंभव -
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है मेरे दोस्त।
Yes, Nothing is impossible.
1.
Franklin D. Roosevelt(vice president of America) |
Franklin D. Roosevelt America के President रहे 12 साल 1933-1945 तक।
तो आप बोलेंगे इसमें कौन सी बड़ी बात है President तो बहुत लोग रहे है इन्होने कौन सा तीर चलाया। तीर ये चलाया के ये विकलांग थे, और 12 साल के लिए worlds greatest economy के president रहे।
Impossible है,
लोगो ने कहा ये हो ही नहीं सकता है,
ये सब possible ही नहीं है ,लोगो ने कहा संभव हे नहीं है.
लेकिन कुछ लोगों ने अपना जवाब इनको कुछ कर के दिखाए।
आपको कुछ उधाहरण देता हु आप हिल जायेंगे।
2 .
Wilma Glodean Rudolph(Olympic champion ) |
मेरी doctor ने कहा तुम अब कभी नहीं चल सकोगी
My mother told me i would.
I believe my mother rather than doctor.
wilma glodean rudolph
एक इसे Athletic हुई जिनको पोलियो था
Doctor ने कहा तुम नहीं चल सकती हो लेकिन माँ ने कहा तू चल सकती हो
मैंने माँ की बात मानी।
3 Olympic gold medal जीते ये लड़की ने ,
जिसको Doctor ने कहा तुम नहीं चल सकती लेकिन माँ क्या बोलती है।
दोस्तों इस दुनिया में किसी की बात मत सुनना जो ये कहे तुम ये नहीं कर सकते हो।
Never ever believe anybody.
जो तुमको कहे तुम ये नहीं कर सकते हो ,
कान पे मारना और कहना कि साले तू नहीं कर सकता हम करेंगे।
क्यों की दुनिया ऐसे बेसुमार उधाहरणो से भरी परी ही Sir
क्या -क्या उदाहरण दू साहब :
3.
Ludwig van Beethoven(German composer and painter) |
कल्पना कर सकते है कि आप, जो आदमी सुन नहीं सकता हो जिसको ताल सुर ना सुनाई पड़ता हो वो संगीतकार बन गया है।
आप कल्पना कीजिये के संगीतकार होने के लिए सुनाई देना आयवश्क है की नही।
Beethoven एक ऐसे इंसान है जिनको 20 साल के उम्र में में सुनाई देना बंद हो गया और आज महानतम संगीतकारों में से एक है, और सबूत दिया उन लोगो को जो कहते थे के ये असंभव है ,तुम ये कर ही नहीं सकते हों।
दोस्तों मै आपको बताना चाहता हु की इस दुनिआ में उद्धरणों की कोई कमी नहीं है।
4.
Ravindra Jain(Indian music composer, Playback Singer) |
ये नाम आप जानते ही होंगे ,
जिस व्यक्ति को जन्मजात ना दिखाई देता हो , उससे अगर कोई कहे संगीत के रचना करनी है।
जिसने देखा ही कभी कुछ ना हो ?
उसने कल्पना करी कि एक राधा और एक मीरा श्याम को छेड़ते है।
ना उन्होंने राधा देखा, ना मीरा ,ना श्याम देखा कभी अपने जीवन में लेकिन उन्होंने कल्पना मात्र से उन्होंने संगीत तैयार किया जो करोड़ो हिन्दुस्तानियो के दिल में आज भी बसा है।
असंभव कुछ नहीं ही Sir.
Nothing is impossible.
आपको याद होगा कुछ कुछ समय रामायण चलता था।
सड़के खाली हो जाती थी sunday के दिन, ट्रेन रुक जाती थी, ड्राइवर उतर के जाके पहिले रामायण का आधे घंटे का एपिसोड देखता था तब जाके ट्रेन चलती थी।
अगर आपको याद हो Sir,
यही आदमी था इसके पीछे नाम है Ravindra jain.
बिना कुछ देखे भी बहुत कुछ किया जा सकता है मेरे दोस्त।
हौसले के तरकश में कोशिश का तीर जिंदा रख, हार जा जिंदगी में चाहे सब कुछ, लेकिन फिर से उठने की उम्मीद जिंदा रख।
आपको ये information कैसी लगी comment में जरूर बताइये।
इसी तरह के blog पढ़ने के लिए subscribe करें।
धन्यवाद।